
चण्डीगढ, 07 जून- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज से आज अंबाला छावनी में उनके सदर बाजार स्थित टी-प्वाइंट पर बिहार के पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने भारतीय जनता पार्टी के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत मुलाकात की। अम्बाला में अपने प्रवास के दौरान पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने इस दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज के साथ ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ अभियान को लेकर चर्चा की और श्री बिंद ंने ऊर्जा मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल के अलावा अन्य पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।