हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा के अन्य जगहों से अंबाला की कनैक्टिविटी सीधी है – विज
चण्डीगढ, 1 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी के एयरपोर्ट के उदघाटन के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और उदघाटन की तिथि निर्धारित होते ही एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंबाला से अयोध्या, अंबाला से लखनऊ, अंबाला से जम्मू और अंबाला से श्रीनगर के लिए उडानें प्रारंभिक स्तर पर शुरू होंगी।
श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
श्री विज ने कहा कि ‘‘अंबाला छावनी का एयरपोर्ट केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ जी की कृपा से बना है क्योंकि इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सेना की जमीन की आवश्यकता थी और यह जमीन केन््रदीय रक्षा मंत्री ने ही दिलवाई है। इसलिए मैंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध किया था कि अंबाला का एयरपोर्ट आपकी बदौलत से बना है अतः आ...








