मान सरकार ने बढ़ाया ‘आम आदमी क्लीनिक’ का दायरा,अब जेलों में भी मिलेगी मुफ्त दवा-टेस्ट की सुविधा
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब की 'आम आदमी क्लीनिक' (AACs) योजना ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक नई क्रांति ला दी है, और अब यह ऐतिहासिक पहल जेलों की ऊंची दीवारों के पार भी पहुँचने वाली है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में 4.20 करोड़ से अधिक मरीजों के सफल इलाज और प्रतिदिन 73,000 लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान करके, मान सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनकी नीयत और नीति, आम लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है।
मान सरकार का यह निर्णायक कदम अब राज्य की सभी 10 केंद्रीय जेलों में 'आम आदमी क्लीनिक' स्थापित करने की दिशा में बढ़ रहा है। यह पहल केवल स्वास्थ्य सुधार का कदम नहीं है, बल्कि 'सेवक' सरकार के उस दर्शन का प्रतीक है, जहाँ हर नागरिक, चाहे वह समाज का हो या जेल के भीतर, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का हकदार है। जेलों में AACs स्थापित करने का यह प...








