मान सरकार की औद्योगिक क्रांति! फास्टट्रैक पोर्टल ने 96% पुराने मामले खत्म किए, कारोबार और नौकरियों की नई शुरुआत!
चंडीगढ़, 8 अक्तूबर : पंजाब सरकार ने कारोबार और निवेश की दुनिया में कमाल कर दिखाया है! माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 29 मई 2025 को फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल को नया रूप दिया और 10 जून को इसे बड़े धूमधाम से शुरू किया। यह डिजिटल मंच पुरानी कागजी परेशानियों को खत्म करके पंजाब को नया कारोबार शुरू करने का सबसे तेज और आसान राज्य बना रहा है। पंजाब उद्योग क्रांति के जरिए यह पहल निवेशकों का भरोसा जीत रही है, युवाओं को नौकरियां दे रही है और पंजाब को तरक्की की नई राह दिखा रही है।
पहले नया कारोबार शुरू करना मुश्किल था। कागज इधर-उधर भटकते, महीनों लग जाते। लेकिन अब पंजाब ने गजब कर दिखाया! फरवरी 2025 में 8,075 आवेदन समय से ज्यादा लटके थे, जो अब सिर्फ 283 बचे – यानी 96% की शानदार कमी! जिला स्तर पर 833 मामले लंबित थे, जो अब सिर्फ 17 बचे – 98% सफाई। सबसे खास बात, राज्य स्तर पर 166 मामले अब पूरी तरह खत्म – ...








