
पंजाब ने 12वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप में किया दबदबा; लड़कियों और लड़कों की टीमों ने जीते ओवरऑल खिताब
नई दिल्ली, 14 जून : नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन जी ए आई ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 12वीं राष्ट्रीय गतका (पुरुष और महिला) चैम्पियनशिप आज तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न हुई, जिसमें चौदह राज्यों की पुरुष और महिला गतका टीमों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) तलवंत सिंह, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, और विशिष्ट अतिथि बीबी रणजीत कौर, सदस्य,दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी , ने विजेताओं को पदक और ट्राफियां प्रदान कीं।अपने संबोधन में, न्यायमूर्ति तलवंत सिंह ने गतका खिलाड़ियों से इस पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट की सांस्कृतिक और मार्शल विरासत को बनाए रखते हुए खुद को पेशेवर गतकेबाज़ के रूप में तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने और इस ऐतिहासिक खेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय...