पंजाब सरकार की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ का कमाल! जापान भी हुआ मुरीद, जापानी प्रतिनिधि दल ने जताई राज्य में बड़े निवेश की इच्छा
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रगतिशील और निवेशक-हितैषी नीतियों का असर अब ज़मीन पर दिखने लगा है। इसी कड़ी में, पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां से आज एक उच्च-स्तरीय जापानी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश करने की गहरी इच्छा व्यक्त की। यह मुलाकात पंजाब के औद्योगिक विकास और आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जापान की अग्रणी कंपनी फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिनतारो हाचिगा और सीओओ ताकामासा सुजी ने स्पीकर संधवां के समक्ष पंजाब के विकास में भागीदार बनने की मंशा ज़ाहिर की। स्पीकर संधवां ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि पंजाब, जो ऐतिहासिक रूप से एक कृषि प्रधान राज्य रहा है, अब तेज़ी से औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
पारदर्शिता...








