
ग्लोबल सिख काउंसिल ने तख्त पटना साहिब कमेटी की मनमानी की कड़ी निंदा की
चंडीगढ़, 7 जुलाई :विश्व स्तरीय सिख संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली ग्लोबल सिख काउंसिल (जी एस जी) ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब के पांच ग्रंथियों द्वारा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखाहया’ (दंडनीय) घोषित करने की कड़ी निंदा की है। काउंसिल ने इस निर्णय को व्यक्तिगत और मनमाना कदम बताते हुए इसे सिख मर्यादा का घोर उल्लंघन, पंथक प्रोटोकॉल की अनदेखी तथा श्री अकाल तख्त साहिब के अधिकार और सर्वोच्चता को सीधी चुनौती करार दिया है। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि पंथक मामलों में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार केवल श्री अकाल तख्त साहिब को ही है।ग्लोबल सिख काउंसिल की प्रधान डा. कंवलजीत कौर ने अपने बयान में कहा कि क्षेत्रीय तख्तों का अधिकार केवल अपने क्षेत्रीय मुद्दों और स्थानीय धार्मिक मामलों तक सीमित है। वे अपने अधिकृत कार्यक्षेत्र से बाहर हस्तक्षेप नहीं कर सकते। सुखबीर सिंह न...