
चंडीगढ़, 24, जुलाई – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने आज कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने हरियाणा के इतिहास को बदलने का काम किया है और इसी दिशा में वर्तमान राज्य की भाजपा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है जिस कारण होनहार बच्चे इस क्षेत्र में आ रहे है जबकि पूर्व की सरकारों में सरकारी नौकरियों की दुकानें सजती थी। श्री विज ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता के कारण बच्चांें को उनकी योग्यता, प्रतिभा और प्रतियोगिता में सफलता पाने पर ही सरकारी नौकरियां मिल रही है और जो काबिल और प्रतियोगिता में सफल होगा, उसे ही नौकरी मिलेगी।
श्री विज आज हरियाणा सरकार द्वारा अधिनियमित सेवा सुरक्षा कानून, 2024 के अंतर्गत नगर परिषद, अंबाला सदर के 47 कर्मचारियों को रोजगार गांरटी प्रमाण-पत्र वितरण करने के दौरान उपस्थिजनों को संबोधित कर रहे थे। रोजगार गांरटी प्रमाण पत्र पाने वाले लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों का भविष्य जहां सुरक्षित होगा, वहीं 58 वर्ष तक वह अपनी सेवाएं नगर परिषद में दे सकेगें।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हमने हरियाणा का इतिहास बदल दिया है, हमने हरियाणा के इतिहास को बदलने का काम किया। अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें सात बार विधायक बनाया है और वह वर्ष 1990 से सक्रिय राजनीति कर रहे है। उन्होंने देखा है कि पहले की सरकारों में नौकरी के लिए दुकानें लगती थी, बड़ी-बड़ी राशि देकर नौकरी देने के भी आरोप लगते रहे हैं। तब सरकार नहीं दुकानदारी थी, जहांएक प्रकार से माल बिकता था। उस समय परिवार व क्षेत्रवाद का बोलबाला था, इतना ही नहीं लोग अपने मकान या जमीनें बेचकर अपने बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए मजबूर थे’’। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही हमने पर्ची-खर्ची को बंद किया तथा अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता के कारण बच्चांें को उनकी योग्यता, प्रतिभा और प्रतियोगिता में सफलता पाने पर ही सरकारी नौकरियां मिल रही है और जो काबिल और प्रतियोगिता में सफल होगा उसे ही नौकरी मिलेगी। मगर जो नाकाबिल लोग सिफारिशों के आधार पर लगे हैं उन्हें प्रदेश सरकार को आगे बढ़ने नहीं दिया।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीते दिनों उनके आवास पर 20 से 25 युवा आए थे जिन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी के लिए कही जाना नहीं पड़ा और बिना खर्ची-पर्ची के उन्हें नौकरी मिली है। आज भाजपा सरकार के समय युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार सरकारी नौकरी मिली है।
*ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए मैनें काफी संघर्ष किया – विज*
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। अंग्रेजों के समय से यह प्रथा चली आ रही थी। ठेकेदारी प्रथा में ठेकेदार लेबर का पैसा तक खा जाता है। उन्होंने इस प्रथा को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी और 2021 में हरियाणा कौशल रोजार निगम (एचकेआरएन) बनाकर ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया। इन लोगों का भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए वर्ष 2025 में विधानसभा में बिल पारित किया गया है कि जिस भी व्यक्ति को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत 5 वर्ष का समय हो गया है, उन्हें सरकार द्वारा गांरटी देते हुए जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र देने का काम किया जा रहा है। अब इन कर्मचारियों को 58 वर्ष तक कोई भी बाहर नहीं निकाल सकता है, यह सरकार द्वारा दी गई गारंटी है।