350वां शहीदी दिवस: श्रद्धालुओं की सुचारू और सुरक्षित आवाजाही के लिए श्री आनंदपुर साहिब 25 सेक्टरों में विभाजित
श्री आनंदपुर साहिब, 18 नवंबर : नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल समागमों के अवसर पर सुचारू और सुरक्षित प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज श्री आनंदपुर साहिब में व्यापक सुरक्षा, सुविधा तथा ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीपी ने बताया कि उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को पेशेवरता, वचनबद्धता, करुणा और श्रद्धा के उच्चतम मानकों के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर विशेष डीजीपी कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला तथा विशेष डीजीपी इंटेलिजेंस प्रवीण सिन्हा भी उपस्थित थे।
23 से 25 नवंबर, 2025 तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले इन विशाल स्मारक समागमों में विश्वभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि वरिष्ठ रैंक के...








